चतरा, मई 24 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस इन दिनों लागातार विशेष छापेमारी अभियान चला रही है। प्रतापपुर थाना के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।। इसी कड़ी में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 141/24 में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी गांव घटित घटना में डबल मर्डर केस के आरोपी कैलू भुईयां उर्फ पिंटू भारती पिता स्वर्गीय कारू भारती को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस कांड में शामिल सात आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत चतरा जेल भेज चुकी है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। इस घटना में शामिल नौव लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...