चतरा, अगस्त 18 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर में एक सप्ताह के अंदर दो दलित युवकों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है। जबकि एक युवक अभी भी रांची रिम्स में इलाजरत है। 12 अगस्त 2025 को बजरंग वाहिनी दल के द्वारा प्रतापपुर से चतरा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, उसमें शामिल होने प्रतापपुर के कसमार गांव से मोटरसाइकिल से बच्चू तुरी और राजेंद्र भारती चतरा जा रहे थे। इसी क्रम में संघरी घाटी में एक पिकअप गाड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के हजारीबाग और वहां से रिम्स रांची रेफर किया गया था जहां 16 अगस्त देर रात को 36 वर्षिय युवक बच्चू तुरी का मौत हो गई। जबकि घायल राजेन्द्र भारती का रिम्स रांची में अभी भी इलाज चल रहा...