चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार से सटे लोध्या गांव में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टी को प्रतापपुर पुलिस ने ध्वस्त किया। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुचना मिलने के बाद इसकी सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गयी। इस क्रम में कई भट्ठियों को तोड़ते हुए लगभग 20 ड्रम अवैध जावा महुआ को भी विनिष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक का लगातार अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी है। उन्होंने अवैध कारोबार माफियाओं को अवैध कार्य छोड़ देने की सख्त हिदायत दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...