गिरडीह, सितम्बर 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि प्रखंड के शाखाबार पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मामले में बुधवार को दोनों पक्षों ने भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पहले पक्ष से लालू प्रसाद यादव ने ओपी को आवेदन देकर सहदेव यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जाली कागज बनाकर गैर-मजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर रहा है। एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। दोनों लोगों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रतापपुर गांव से फिलहाल पुलिस कैम्प हटा लिया गया है परन्तु पुलिस की नजर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...