चतरा, अक्टूबर 10 -- प्रतापपुर के बायपास रोड की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में हो गया है। यह पथ वर्षों पहले आरईओ विभाग द्वारा हार्ड सर्फेस एवं काली करन करवाया गया था। यह बायपास रोड प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ के पोस्ट ऑफिस से होते हुए ब्लॉक रोड़ होते कुंदा प्रतापपुर मुख्य पथ में मिलता है। बायपास रोड की मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण यह आज गड्ढे में तब्दील हो गया है। रोड़ गढ़ा में है कि गढ़ा में रोड़ पता नहीं चल पा रहा है। इधर अस्पताल की ओर से हाईस्कूल प्रतापपुर जाने वाला रास्ता बंद हो जाने के कारण अब विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं इसी बायपास रोड से होते हुए हाईस्कूल पढ़ने जाते हैं। इस बायपास रोड में दर्जनों लोग घर बना कर बसे हुए हैं परंतु किसी ने बायपास रोड बनाने के प्रति ध्यान नहीं दिया गया और नाही कोई जनप्रतिनिधियों को बायपास रोड निर्माण को ल...