चतरा, जुलाई 24 -- चतरा प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पोषण सखी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पोषण, बाल विकास और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित सेविकाओं एवं पोषण सखियों से क्षेत्र में संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली तथा उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में समय पर एंट्री सुनिश्चित की जाए।तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं को नियमित रूप से पोषण सेवा उपलब्ध कराई जाए। बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान की भी समीक्ष...