चतरा, दिसम्बर 20 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नव-नियुक्त सहायक आचार्यों की पदस्थापना की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देकर विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं नवसृजित विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती से लंबे समय से चली आ रही शिक्षक कमी की समस्या से काफी हद तक राहत मिली है। नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान के बाद विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह है। लोगों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण जिन बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, अब उसमें तेजी...