चतरा, अक्टूबर 15 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड में छठ व्रतियों के लिए नहीं है कोई स्थाई छठ घाट, प्रतिवर्ष छठ के अघ्र्य के मौके पर छठ घाट निर्माण करने का झूठा आश्वासन जनप्रतिनिधि देते हैं और फिर भूल जाते हैं। प्रखंड मुख्यालय से लेकर प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में एक भी स्थाई छठ घाट नहीं है। छठ व्रतियों के लिए अघ्र्य अर्पित करने के लिए । प्रतिवर्ष छठ व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा सुखनदियां डैम से डीजल इंजन चला कर केनोइया नदी जो वर्तमान में छठ घाट बनाया गया है जहां लोग छठ पूजा में सूर्य को अघ्र्य अर्पित करते हैं। इसके अलावा इसके उपर डैम के नजदीक भी लोग छठ पूजा मनाते हैं और सूर्य भगवान को अघ्र्य अर्पित करते हैं। प्रतापपुर के स्थाई निवासी एवं स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान तीन बार चत...