चतरा, फरवरी 16 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर एवं कुंदा प्रखंड में वर्षों से लगभग 22 आंगनबाड़ी सेंटर किराये के मकान में संचालित है। दो पंचायत भवन में चलता हैं सेंटर। कई आंगनबाड़ी भवन का स्थिति जर्जर अवस्था में पहुंच गया है । कभी भी सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कुंदा प्रखंड एवं प्रतापपुर का आंगनबाड़ी का कार्यालय प्रतापपुर में ही है और इसी प्रखंड से दोनों प्रखंड का संचालन किया जाता है। दोनों प्रखंड से 144 आंगनबाड़ी सेंटर हैं जिसमें कुंदा में 35 है जिसमें एक सेंटर किराये के मकान में संचालित है। वहीं प्रतापपुर प्रखंड में 109‌ सेंटर हैं जिसमें 22 आंगनबाड़ी का सेंटर किराये के मकान में संचालित है जबकि 2 सेंटर पंचायत भवन में चलता है।‌ प्रखंड के पिपरेहट आंगनबाड़ी सेंटर का भवन बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। सें...