चतरा, दिसम्बर 14 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कुकुरमन के एक मजदूर का शव यूपी अलीनगर थाना पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। मजदूर की पहचान कुकुरम गांव निवासी फागू भारती के 51 वर्षीय कारू भारती के रूप में किया गया है। उनके साथ मजदूरी करने गए अन्य साथियों का कहना है कि राजस्थान जयपुर में एक साथ सभी लोग काम कर रहे थे छ: दिनों तक साथ में काम किया और एक दिन वह बोला कि हमारी तबीयत ठीक नहीं है वह रूम में अराम करने लगा हम सभी लोग काम करने चले गए वापस आए तो कारू रूम में नहीं था उसके घर पर फोन कर पता किया गया तो वह वहां भी नहीं था।इधर शनिवार को प्रतापपुर थाना पुलिस को अलीनगर थाना से फोन कर बताया गया और फोटो भेज कर पहचान करने कि बात कहीं गई, प्रतापपुर थाना पुलिस सूचना के बाद, मृतक के गांव कुकुरम पहुंच कर फोटो परिजनों को बताया गया और पह...