गिरडीह, सितम्बर 27 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर स्थित पैक्स के कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) ने किया। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ ने कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था, रख-रखाव एवं किसानों को मिलनेवाली सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज में रखे गए आलू, प्याज एवं अन्य सब्जियों के संरक्षण की प्रक्रिया को देखा और संतोष व्यक्त किया। बीपीआरओ ने कहा कि पैक्स द्वारा किसानों की सुविधा के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है, क्योंकि समय पर फसलों का उचित संरक्षण होने से किसानों को बाजार में सही मूल्य मिल सकेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी राय भी जानी। किसानों ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज की सुविधा मिलने से अब उन्हें अपनी ऊपज को जल्दबाजी में ...