चतरा, नवम्बर 25 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोमें गांव में एक फरार आरोपी के घर इश्तेहार चश्पा किया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि गोमें गांव निवासी समसु भारती के पुत्र छोटू भारती के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 86/2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तारी के भय से वह फरार चल रहा है। न्यायालय के निर्देश पर रविवार को फरार आरोपी छोटू भारती के घर उसके पत्नी और परिजनों की उपस्थिति में उघर पर इश्तिहार चश्पा किया गया है। इस मौके पर सहायक अवर निरीक्षक विनोद तिवारी, चौकिदार सरोज पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...