चतरा, अप्रैल 29 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस अलग-अलग मामलों के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी उत्तम यादव, जानकारी यादव, विलास यादव के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 123/24 के तहत मामला दर्ज और गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी गांव में है इसी सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। जबकि चौथा इसी थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी नौशाद आलम के खिलाफ प्रतापपुर थाना कांड संख्या 43/19 के तहत मामला दर्ज है। चारों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।इस अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी के आलाव...