चतरा, मई 5 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर पुलिस अलग-अलग मामलों के चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। प्रतापपुर थाना की पूलिस इन दिनों लागातार विशेष रूप से छापेमारी अभियान चला रही है, और आरोपियों व अपराधियों की धर-पकड़ तेज करदी है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम अलग-अलग जिला से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 91/19 में आम्र्स एक्ट के आरोपी पलामू जिला के मुरधई निवासी दसरथ तुरी एवं मिथलेश सिंह, और कांड संख्या 23/25 के आरोपी गया जिला बिहार के सलैया थाना निवासी अखिलेश भारती और योगि भारती का नाम शामिल हैं। इन चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थीं सूचना मिली कि उक्त सभी आरोपी अपने अपने घर पर आया हुआ ...