चतरा, नवम्बर 5 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ने भी गांव में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टी को नष्ट करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि बिहार चुनाव को लेकर झारखंड बोर्डर पर महुआ से निर्मित अवैध शराब बिहार में बिकी किया जाता है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नेभी गांव में छापेमारी अभियान चलाकर दिनेश यादव और रामुदित दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 55 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है। वहीं मौके से बरामद दो ड्राम जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया है। इस मामले में प्रतापपुर थाना में कांड...