चतरा, सितम्बर 23 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर चरका के जंगल में अवैध रूप से बनाये जा रहे देशी शराब के भट्टी को नष्ट किया है। इस दौरान लगभग 300 किलो ग्राम जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई पूजा को देखते हुए पुलिस एसपी के दिशानिर्देश पर किया गया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना पुलिस के द्वारा मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरका के जंगल में अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है, इसी सूचना पर घोरीघाट पुलिस पिकेट प्रभारी मोहन तिर्की एवं सशस्त्र बल के द्वारा उक्त क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर शराब भट्टी को नस्ट करते हुए लगभग 300 किलो ग्राम जावा महुआ को भी मौके पर नस्ट करने की कार्...