गंगापार, मई 22 -- लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर यमुना घाट पर विगत कई वर्षों से बनाए जा रहे अस्थाई पीपे के पुल की जगह स्थाई पुल बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अभिलेखीय औपचारिकताएं पूर्ण होते ही स्थाई पुल का निर्माण शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। विगत दिनों बारा विधानसभा के विधायक डॉ वाचस्पति ने विधानसभा के सत्र में बारा क्षेत्र के प्रतापपुर यमुना में पीपे के पुल की जगह स्थाई पुल निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा था। जिसमें विधायक ने दर्शाया था कि उक्त प्रतापपुर के स्थाई पुल बन जाने से प्रयागराज समेत कौशाम्बी और चित्रकूट के साथ बांदा सहित कई जिले के लोगों को कम रास्ता तय करते हुए आने जाने की सुविधा होगी और साथ ही हर वर्ष पीपे के पुल के निर्माण के लंबे खर...