चतरा, मई 3 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। ज्योति कलश रथयात्रा शनिवार को प्रतापपुर मुख्यालय पहुंचा, जहां गायत्री परिवारों ने भव्य स्वागत किया। दिव्य अखंड ज्योति की शक्ति ज्योति कलश रथयात्रा प्रतापपुर यहां पहुंचकर सबसे पहले बुढ़वा महादेव शिव मंदिर परिसर में आया, यहां दीप यज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम अनुष्ठान किया गया। रविवार को नगर भ्रमण और जगह जगह पर महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जायेगा। यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रविवार को दीप ज्योति कलश रथ यात्रा को नगर भ्रमण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...