चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना परिसर में सोमवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस थाना प्रभारी कासिम अंसारी के अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन राजस्व कर्मचारी नगिना प्रसाद के द्वारा किया गया। थाना दिवस में कुल 8 मामले भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुए, जिसमें चंदरी गोबिंदपुर में एक मामला आया जिसमें मामला न्यायालय में रहने के कारण उसे दोनों पक्षों से न्यायालय के आदेश आने तक किसी प्रकार झगड़ा झंझट नहीं करने का समझौता कराया गया है। इसी तरह हरहद, नावाडीह अदौरिया, कोलमालहन, सोनबरसा एवं गोरिया चक आदि गांव के भूमि सम्बन्धी मामले को आपसी सहमति से दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि भूमि को लेकर किसी प्रकार झगड़ा झंझट नहीं करना है कोई भी मामला हो पहले आपस में बैठकर मिल कर पंचायत प्रतिनिधियों के ...