चतरा, मई 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना में आगजनी मामले में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालुम हो कि प्रतापपुर थाना कांड संख्या 127/24 दिनांक 20 नवम्बर 2024 को सैकड़ों ग्रामीण थाना में घुस कर तोड़ फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में 33 लोगों को नामजद और 50-60 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस कांड में कई लोगों को पहले ही जेल भेज दिया गया है। इस कांड के अभियुक्त कारूडीह गांव निवासी दसरथ यादव के पुत्र मनोज यादव को पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...