चतरा, फरवरी 1 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस शनिवार की अहले सुबह एक 24‌ वर्षीय शादीशुदा युवती को गंभीर हालत में बरामद किया है। प्रतापपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य पथ के उगरमाचा के पास फेंका हुआ है। इसी सूचना पर प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर युवती को गंभीर हालत में 108 ऐम्बुलेंस की सेवा से पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि युवती को धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्सों में काट कर गंभीर रूप से घायल कर उगरमाचा रोड पर फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को देखने से पता चलता है कि शन...