चतरा, जनवरी 15 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि ।पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को प्रतापगढ़ मुख्य पथ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चलाने वाले लोगों से हमेशा हेलमेट पहने की अपील की गई और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया भी गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों का पेपर की भी जांच पड़ताल किया गया और वाहनों को डिकी खुलवा कर भी जांच पड़ताल किया गया। जांच अधिकारी अवर निरीक्षक प्रेम सांगा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर इन दिनों प्रति दिन स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को यातायात नियमों को पालन करने का भी निर्देश दिए गए इसके अलावा इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने वाहन मालिकों को गाड़ी का पेपर ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा साथ रखने की की भी निर्देश...