देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, हिटी। जिले के एकमात्र प्रतापपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 34 करोड़ रूपया बकाया है। मिल बंद होने के चार महीने बाद भी महज 10.30 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। किसानों कहा कहना है कि चीनी मिल द्वारा सालों से इसी तरह भुगतान में विलंब किया जाता है।i इसी के चलते किसान गन्ने की खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं। पेराई सत्र 2024-25 में भाटपाररानी तहसील क्षेत्र में स्थित प्रतापपुर चीनी मिल पर जिले के 7356 किसानों ने 12.41 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति किया था। इसका मूल्य 45 करोड़ रूपया हुआ। शासन का निर्देश है कि गन्ना आपूर्ति करने के बाद किसानों को दो सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाय, लेकिन इस आदेश का प्रतापपुर चीनी मिल द्वारा सालों से अनदेखी की जा रही है। गन्ना आपूर्ति करने के बाद किसानों को भुगतान मिलने में एक साल त...