गंगापार, फरवरी 22 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रतापपुर में घर-घर रोग प्रतिरोधी दवा खिलाने का काम शिद्दत से जारी है। चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए ढाई लाख से अधिक की आबादी को कवर किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक का दावा है कि तय समय में वह अपना लक्ष्य पूरा करने में अवश्य कामयाब होंगे। सीएचसी प्रतापपुर अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि सरकार ने 2027 तक फाइलेरिया मुक्त भारत का लक्ष्य रखा हुआ है। यह मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हांथी पांव के नाम से जाना जाता है। इसकी रोकथाम के लिए ही जनपद के चयनित पांच विकास खंडो में से एक प्रतापपुर में भी यह कार्य...