चतरा, मई 16 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ के सुखनदिया नाला पर पुल निर्माण कार्य पूरा हुए एक वर्ष गुजर गया, गार्ड वाल भी बन कर तैयार है लेकिन पुल के दोनों क्षोर अप्रोच रोड का पीचिंग, काली करण नहीं होने से बाईक सवार लोगों को आने जाने वाले पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहनों को भी धूल उड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रोच रोड में मिट्टी भराई कार्य एवं मेंटल पत्थर और मिलावटी डस्ट डालें एक बरसात गुज़र गया अब दुसरा बरसात आने जा रहा है। परंतु अप्रोच रोड का पीचिंग कार्य नहीं हो पाया है। क्या कहते हैं पुल निर्माण कार्य के संवेदक इस संबंध में इस पुल निर्माण के संवेदक गुड्डू यादव ने कहा कि पुल और गार्ड वाल का कार्य पूरा हो गया है। राशि आवंटन के अभाव में अप्रोच रोड पर पीचिंग कार्य नहीं हो पा रहा है। राशि भुगतान होते...