चतरा, जुलाई 13 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर के युवक को हथियार के साथ गुजरात में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगांव निवासी रामस्वरूप पासवान के पुत्र विजय उर्फ चन्दन पासवान है। विजय की गिरफ्तारी गुजरात के चिलोडा पुलिस स्टेशन के पुलिस द्वारा हथियार पिस्टल के साथ किया गया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि गुजरात पुलिस के द्वारा विजय उर्फ चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया है और सत्यापित करने के लिए एफआईआर की कॉपी प्रतापपुर थाना को भेजा गया है। जिसमें गुजरात चिलोडा थाना कांड संख्या 303/25 में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। और पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विज...