चतरा, जून 30 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा पंचायत के 17 वर्षीय युवक की दिल्ली में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी। रविवार को युवक की शव को बरूरा नदी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरूरा गांव निवासी इंद्रदेव शर्मा अपने पुरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। इंद्रदेव के 17 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार बुधवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अनुज अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह अनुज का शव गांव में आते ही पूरा गांव में मातम छा गया। परिवार के चीत्कार से उपस्थित लोग भी भावुक हो गए। सभी ने अनुज की असमायिक निधन हो जाने से शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे...