गोपालगंज, अप्रैल 27 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में पंचायत भवन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मुखिया के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उक्त मुखिया अफताब आलम ने आरोप लगाया है कि उनकी पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच इसी गांव का गुड्डा साह वहां पर पहुंच कर कामगारों के साथ गाली गलौज करते हुए एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने लगा। जिसकी सूचना कामगारों ने मुखिया को दी। सूचना मिलने पर निमार्ण कार्य स्थल पर पहुंचे तो मारपीट करते हुए, चाकू से घायल कर दिया। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...