चतरा, अक्टूबर 9 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के एघारा पंचायत अंतर्गत नेभी गांव निवासी मजदूर सीताराम भारती (45) पिता कैलाश भारती की मौत हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है। शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम थीं, वहीं माहौल गमगीन हो गया।परिजनों के अनुसार, सीताराम करीब छह माह पूर्व हरियाणा के ढाबबली क्षेत्र में मजदूरी करने गए थे, जहां वे एक मुर्गी फार्म में कार्यरत थे। तीन दिन पहले परिजनों को सूचना मिली कि सीताराम सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, परिवार ने मौत पर संशय जताते हुए कहा कि असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के पुत्र सुधीर भारती ने बताया कि पिता से आखि...