चतरा, सितम्बर 19 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर के मोनिया गांव निवासी दो मजदूरों की मौत ट्रेन दुर्घटना में चेन्नई में हो गई। मृतकों में प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत मोनिया पंचायत के मोनिया गांव निवासी नगू यादव के 28 वर्षीय पुत्र बिजली यादव और रामदेव यादव के 30 वर्षिय पुत्र रामजी यादव जो दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं शामिल हैं। दोनों की मौत गुरुवार को ट्रेन दुर्घटना में चेन्नई में हो गई है। पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक अपने एक दोस्त को ट्रेन में बैठाने गये थे। उसे बैठा कर वापस लौटने के क्रम में दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मोनिया गांव के और पंचायत के लगभग एक हजार से अधिक लोग मजदूरी करने चेन्नई गये हुए हैं। उन्होंने कहा कि चतरा उपा...