शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- खुटार क्षेत्र में बाघ की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई है। आए दिन अलग-अलग स्थानों पर बाघ देखे जाने से लोग खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। गन्ने की छिलाई का काम भी प्रभावित हो गया है, मजदूर खेतों में जाने से मना कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे प्रतापपुर गांव निवासी अरुण शर्मा और मोहित सिंह बालक राम के खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गन्ने के खेत से बाघ निकल आया। बाघ को देखते ही दोनों युवक चीखते-चिल्लाते हुए जान बचाकर भागे। शोर सुनकर प्रतापपुर और बढ़ईपुर गांव के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर बाघ दोबारा गन्ने के खेत में घुस गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा रोहित पांडे और संतोष पाठक टीम के साथ मौके पर प...