चतरा, जुलाई 11 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित गजवा पंचायत के अंतर्गत भूसिया गांव से बिशनपुर को जोड़ने वाली सड़क अब महज एक रास्ता नहीं, बल्कि खतरा बन चुकी है। कीचड़ और गड्ढों से पटी यह सड़क राहगीरों के लिए 'काल की गाल' साबित हो रही है, जहां जरा सी चूक आपको सीधे अस्पताल पहुंचा सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बदहाल सड़क एसी कमरों में बैठे साहबों और जनप्रतिनिधियों के विकास के खोखले दावों पर एक करारा तमाचा है। गांव के लोग सड़क की बदहाली से इतने त्रस्त हैं। इस बदहाल सड़क का सबसे अधिक खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। हर दिन उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे न सिर्फ उनके कपड़े खराब होते हैं, बल्कि फिसलने और चोटिल होने का डर भी बना रहता है। वहीं, बुजुर्ग दंपति के लिए यह सड़क किसी...