सुल्तानपुर, जुलाई 16 -- चांदा, संवाददाता। बुधवार की रात चोरों के निशाने पर चांदा कोतवाली क्षेत्र का प्रतापपुर कमैचा गांव रहा। यहां गांव के तीन अलग-अलग घरों में एक साथ हुई चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चोरी की घटनाएं प्रतापपुर कमैचा गांव के शिवपति मिश्र, पप्पू मिश्र और इंद्रजीत मिश्र के घरों में घटीं। परिजनों के अनुसार, शिवपति मिश्र और पप्पू मिश्र के घर चोर छत के रास्ते से दाखिल हुए, जबकि इंद्रजीत मिश्र के घर में गली से घुसकर छत के रास्ते भाग निकले। शिवपति मिश्र के घर से आलमारी व बक्सा तोड़कर मंगलसूत्र, दो चेन, चार अंगूठी, नौ जोड़ी पायल, छागल, दो माथबिंदी, तीन जोड़ी झुमके समेत कई कीमती आभूषण और लगभग Rs.2.5 लाख नकद चुरा लिए गए। स...