सुल्तानपुर, मई 20 -- कार्य प्रगति व योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा चांदा, संवाददाता विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक खंड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इसमें प्रति परिवार औसत कार्य दिवस की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। बीडीओ त्रिवेदी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को 100 कार्य दिवस उपलब्ध कराने का लक्ष्...