सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- चांदा, संवाददाता। बुधवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मात्र दो फरियादी पहुंचे। फरियादियों में एक गोपालपुर गांव के अजीत कुमार द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल की प्रति के लिए जबकि दुसरे श्यामलाल निवासी कोथरा खुर्द द्वारा हैण्डपम्प रिबोर के लिए प्रार्थनापत्र दिया। दोनों आवदेन पत्रो को सचिव व एडीओ एमआई को निस्तारण के लिए तुरन्त रिसीव काराया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दीपक कुमार प्रजापति एडीओ एसटी देश दीपक चतुर्वेदी एडीओ आईएसबी विनोद सिंह, सचिव रमेशचन्द्र यादव, बृजेश कुमा, हरिकेश कनौजिया, गणेश मौर्य, तकनीकि सहायक भानु यादव, हरिश्चंद्र सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, अजय वर्मा, राजेश मिश्र राम सिरजन सिंह, अरुण कुमार मौर्या आदि लोग...