चतरा, जुलाई 18 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड बभने पंचायत अंतर्गत भूगड़हा में करोड़ों की लागत से बनाया गया आईटीआई भवन छात्रों का बाट जोह रहा है। आईटी कॉलेज बन कर तैयार है परंतु सोनबरसा आरईओ रोड से कच्ची सड़क से जाने वाले सड़क इन दिनों बरसात में कीचड़ में तब्दील हो गया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। भवन निर्माण के पहले ही यह रोड कच्ची पगडंडी है। कच्ची होने के कारण सड़क का हालत ऐसा है कि जगह जगह कीचड़ और बड़े बड़े गड्ढे बन गया है। क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इस संदर्भ में बभने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार का कहना है कि आरईओ रोड से आईटी कॉलेज जाने के लिए अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुआ है। डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ निर्माण हेतु उक्त सड़क की नापी आदि कराकर ग्राम सभा के मध्यम से एक प्रस्...