टिहरी, मई 26 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को अउराइंका लंबगांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक ने छात्र राष्ट्र का भविष्य हैं, उन्हें तराशने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में हाई स्कूल के मेधावी सहित राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ चेतन कुमार, प्रधानाचार्य विजपाल रावत, केदार सिंह बिष्ट, धनराज, मनीष राणा, जगबीर महर, पीटीए अध्यक्ष सोहन सिंह रांगड़, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र नौटियाल, बर्फ चंद रमोला, सबल सिंह राणा, सौ...