टिहरी, नवम्बर 13 -- प्रतापनगर ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए दो माह का समय देते हुए यूकेडी ने धरना 8वें दिन समाप्त कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने तहसीलदार आनंद पाल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सीएचसी चौंड में विशेषज्ञ डाक्टरों को शीघ्र नियुक्त करने की मांग भी की। यूकेडी ने कहा कि दो माह में यदि स्थिति न सुधारी गई तो, वृहत आंदोलन को अंजाम दिया जायेगा। आठवें दिन स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में चल धरना-प्रदर्शन इसके साथ ही स्थगित हो गया। इस मौके पर यूकेडी के प्रतापनगर ब्लाक के अध्यक्ष रामदेव ने कहा की प्रतापनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर खुले रैफर सेंटरों को शासन प्रशासन दो महीनों में सुदृढ़ करे। इसके लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेज दिया गया है। दो माह मे यदि स्थिति न सुधरी तो आंदोलन के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। यूके...