टिहरी, मई 14 -- प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रैका धारमंडल के पटूडी के बूढ़ाकेदार मंदिर में घ्वैड़ संक्रांति के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का समापन हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर बूढ़ाकेदार का आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों की ओर से आयोजित तीन दिवसीय भव्य आयोजन में दूर दराज से पहुंचे ग्रामीणों ने भाग लिया। मंदिर के पुजारी टीकाराम ने कहा कि, बूढाकेदार बाबा के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे ह्रदय से अपनी मनोकामना लेकर आता है, बाबा बूढ़ाकेदार उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। समापन के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से आयोजित विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक विजय सिह पंवार, नगर पालिका टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, ...