कौशाम्बी, मई 20 -- मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को टेवा के समीप से एक पिकअप वाहन से आठ भैंस बरामद की। मवेशियों को ठूंस कर पिकअप में लादा गया था। जगह न होने की वजह से मवेशियों की जान पर आफत बनी थी। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। एसआई शशिकांत मिश्र ने पशु तस्कर सरताज अली उर्फ गुलशाद पुत्र इदरीश निवासी रामपुर बजहा, मानधाता, प्रतापगढ़ के खिलाफ के पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज कराया है। साथ ही बरामद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है। पशु तस्कर मवेशियों को महेवाघाट बाजार से पिकअप में लादकर फतेहपुर के बाकरगंज जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...