फतेहपुर, नवम्बर 16 -- खागा। नगर के लंबरदार मार्केट में रविवार को नागेंद्र प्रधान द्वारा चौथी लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रतापगढ़ के दिलशाद ने 23 फीट लंबी छलांग लगा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार में साइकिल अपने नाम कर लिया। क्षेत्र के बच्चों के उत्साहवर्धन और खेलकूद में रुचि बढ़ाने के लिए हरदो निवासी नागेंद्र प्रधान द्वारा पिछले चार वर्षों से लगातार लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें दूर दराज के जनपदों से प्रतियोगी छात्र भाग लेने आते हैं। रविवार को हुई लंबी कूद प्रतियोगिता का लंबरदार अमर सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जहां कई जनपदों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाइनल राउंड में प्रतापगढ़ के दिलशाद ने 23.1 फिट की छलांग लगाकर रेंजर साइकिल जीत लिया। वहीं 21.9 फिट की छलांग लगाकर किशनपु...