फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद। प्रतापगढ़ कूड़ा प्लांट (प्रोसेसिंग यूनिट)को बंद करवाने के लिए रविवार को प्रतापगढ़ और इसके आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग सेक्टर-28 पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले। केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोगों को इस प्लांट को बंद करवाने का भरोसा दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग बैनर और हाथों नारों पर लिखीं पटिट्काएं लेकर पहुंचे हुए थे। काफी संख्या में लोगों के पहुंचने का पता चलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए। यहां पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय में जाने से रोक दिया। लोगों के आने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर कार्यालय से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को नगर निगम आयुक्त...