फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। प्रतापगढ़ से मादलपुर को आने जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से गुरग्राम नहर किनारे दूसरी तरफ सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों को सोहना रोड पर लगने वाले जाम से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रतापगढ़ से मादलपुर गांव जाने के लिए अभी लोगों को बल्लभगढ़ सोहना रोड से होकर आवाजाही करने पड़ती है। इस रोड पर वाहनों का दवाब अधिक होने से सुबह-शाम से भारी जाम लगता है। हालत यह होती है कि 15 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को दो घंटे लग जाते है। हालांकि गुरुग्राम रोड किनारे सड़क बनी हुई है। लेकिन वह कच्ची है, इससे आवाजाही करना लोगों के लिए जोखिम भरा रहता है। इस रोड के किनारे 10 से अधिक नई कॉलोनियां भी बस गई है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। इसे लेकर ल...