प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ट्रक चोरी के आरोपियों की तलाश में जुटी मानधाता पुलिस से रविवार देर रात चार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भाग रहे दो बदमाश बाद में रानीगंज पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। स्पेशल टीम और मानधाता पुलिस पिछले दिन हुए ट्रक चोरी के आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश कर रही थी। रविवार देर रात स्पेशल टीम और मानधाता पुलिस इलाके के रामपुर बंटती गांव के पास मौजूद थी। तभी बाइक से आए चार लोगों को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया। गोली से घायल आरोपी मानधाता के ही परशुरामपुर का र...