कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर/कुंडा, संवाददाता। सामान उतारते के लिए पिकअप को बैक करते समय धक्के से पिलर गया। इससे धान की पिटाई कर रहे मजदूर की पिलर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सैनी थाना क्षेत्र स्थित सैनी गांव निवासी राम आसरे का 50 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार मजदूरी करने मानिकपुर थाना क्षेत्र के नया का पुरवा ऐंठू गांव गया था। गुरुवार को राजेंद्र काम कर रहा था, तभी एक पिकअप निर्माण कार्य का सामान लेकर आया। बैक करते समय अचानक पिकअप से पिलर में धक्का लगा तो पिलर टूटकर राजेंद्र के ऊपर गिर पड़ा। राजेंद्र उसी में दब गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनो ...