प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन में चल रही प्रयागराज जोन की चार दिवसीय अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को प्रतापगढ़ की टीम ने जीत लिया। बांदा की टीम उपविजेता रही। शाम को एसपी दीपक भूकर ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में बांदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। ओपनर नागेंद्र यादव ने 45, अनुभव ने 14 और कप्तान अशोक यादव ने 40 रन की पारी खेली। बांदा की ओर से सुनील पाल ने 4 ओवर में 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा टीम निर्धारित 20 ओवर में टीम पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रन से हार गई। आगमन त्रिवेदी ने 54 विक...