अयोध्या, नवम्बर 29 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में विद्यालय के कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट करने के मामले में नौ माह बाद अदालत ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश पर पूराकलंदर पुलिस पांच लोगों की विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करेगी जिसमें एक आरोपी प्रतापगढ़ में पुलिस विभाग में तैनात है। मलिकपुर गांव निवासी रंजीत तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके गांव के पड़ोसी संदीप पांडेय पुत्र हरिनाथ पांडेय प्रतापगढ़ में पुलिस के पद पर तैनात है। बीते बारह फरवरी को अपने पिता हरिनाथ पांडेय व रामशंकर पांडेय,विजय शंकर पांडेय और अमन पांडेय के साथ मिलकर विद्यालय जाते समय मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि अदालत के...