चंदौली, जुलाई 22 -- यूपी में प्रतापगढ़ के बाद चंदौली में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। जिम संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया गया। उसकी कनपटी और चेहरे पर ही चार गोलियां लगी हैं। कुल आधा दर्जन गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में हुई। ताबड़तोड़ गोलीबारी कर युवक की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी की। बताया जाता है कि जमीन खरीद फरोख्त के कमीशन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय अरविंद उर्फ बिंदु यादव प्लाटिंग का काम करता था। इसके साथ ही जिम संचालक भी था। सोमवार की देर रात करीब सवा 11 बजे उसके घर पहुंचे बदमाशों ने आवज देकर ब...