प्रयागराज, जून 27 -- प्रतापगढ़ जिले का 50 हजार इनामी बदमाश शुक्रवार को प्रयागराज में पकड़ा गया। एसटीएफ ने महफूज रहमान को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर सोरांव के समीप गिरफ्तार किया। आरोपित पर पुरानी रंजिश में गोली मारकर चार लोगों को घायल करने के बाद फरार होने का आरोप है। एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर फरार इनामी बदमाश महफूज रहमान प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने वाला है। इस पर एसटीएफ टीम ने प्रयागराज-वाराणसी हाईवे थाना क्षेत्र सोरांव के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। प्रतापगढ़ जिले के पूरे देव जानी थाना कंधई निवासी महफूज रहमान ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2021 से नबाव से रंजिश थी। नवाब और उसके साथियों ने 17 जून 2025 को फोन कर महफूज रहमान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका बदला लेने के लिए उसी दिन ...