प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। रामवन गमन मार्ग के पैकेज दो के अंतर्गत प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बीच फोर लेन की ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। जो दोनों जिलों के 15 गांव से होकर गुजर रही है। जिसमें कुंडा ब्लॉक के छह और श्रृंग्वेरपुर धाम के नौ गांव शामिल हैं। जहां सड़क निर्माण के साथ-साथ किसानों की भूमि अधिग्रहित कर उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। ग्रीनफील्ड सड़क धाम के किनारे गंगा पर बन रहे 1200 मीटर लंबाई के सिक्स लेन पुल से जोड़ी जाएगी। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड कर रहा है। कुंडा ब्लॉक के रामदास पट्टी, रसूलपुर, निंदूरा, बिहरिया, कुढ़ा, टेकी पट्टी, सुनियावां, औतारपुर, इब्राहिमपुर व बरना गांव के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जबकि प्रयागराज के सोरांव ब्लॉक में अंधिय...